Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti of Agra performed
Kolkata Doctor Case : Resident Doctor’s of SN Medical College, Agra on Strike #Agra
आगरालीक्स ….आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं, कोलकाता में महिला जूनियर डॉक्टरों की रेप के बाद हत्या से आक्रोशित देश भर के जूनियर डॉक्टर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला जूनियर डॉक्टर की शुक्रवार को सेमिनार हॉल में रेप के बाद हत्या कर दी गई। इस मामले में एक अरेस्ट किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दरिंदगी सामने आने के बाद देश भर के मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टरों में आक्रोश है। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए एम्स, दिल्ली सहित देश भर के मेडिकल कॉलेजों में जूनियर डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया। इसके साथ ही हड़ताल पर चले गए।
एसएन में जूनियर डॉक्टरों ने की हड़ताल
एसएन मेडिकल कॉलेज के साथ ही प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टरों ने सोमवार दोपहर में हड़ताल कर दी। जूनियर डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवाएं जारी रखी हैं। इससे मरीजों को परेशानी होने लगी है।
रविवार तक खुलासा न होने पर सीबीआई को सौंपी जाएगी जांच
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि पुलिस आरजी कर अस्तपाल में महिला जूनियर डॉक्टर की हत्या के मामले को रविवार तक नहीं सुलझा पाती है तो सीबीआई को जांच सौंपी जाएगी।