Agra News: Cancer awareness rally held at Shantived Institute of Medical Sciences, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के शांतिवेद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस में निकली कैंसर जागरूकता रैली. जन सामान्य को कैंसर से बचाव और इलाज के बारे में दी जानकारी
आईएमए आगरा की ओर से आज कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर जागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया. इसी क्रम में शांतिवेद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस की ओर से भी जागरूकता रैली निकाली गई. हाथों तख्तियां लेते हुए निकली इस रैली में डॉक्टरों के साथ नर्सिंग स्टाफ ने जनसामानय को कैंसर से बचाव और इलाज के बारे में अवगत कराया. आईएमए आगरा जागरूकता फैलाने, शोध में सहयोग करने, और गुणवत्तापूर्ण देखभाल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
इस बात पर सभी एक मत हैं कि जल्दी पता लगाना ही जीवन बचाता है और उसके लिए जरूरी है
- नियमित जांच
- स्वस्थ जीवनशैली का चुनाव
- जोखिम कारकों के बारे में जागरूकता
मुख्य कार्यक्रम डॉ दीप्तिमाला अग्रवाल, वैज्ञानिक सचिव के मार्गदर्शन में शांतिवेद अस्पताल में आयोजित किया गया जिसमें अध्यक्ष डॉ अनूप दीक्षित, डॉ नवनीत अग्रवाल, डॉ वरुण अग्रवाल और डॉ श्वेतांक प्रकाश एवं अन्य ने कैंसर से बचाव पर चर्चा की एवं एक रैली निकाली.
स्कूलों में बच्चों के बीच जागरुकता अभियान डॉ शम्मी कालरा के नेतृत्व में चलाया गया. अन्य स्थानों पर उपाध्यक्ष डॉ सीमा सिंह, डॉ योगेश सिंघल, डॉ अरुण जैन, डॉ संध्या जैन एवं अन्य ने प्रमुखता से कार्य किया एवं जनसाधारण में कैंसर के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया गया.