Agra News: Cancer patient’s bike stolen from SN Hospital, Thana Prabhari got new bike with the help of staff…#agranews
आगरालीक्स…आगरा पुलिस का एक ये रूप भी देखिए. कैंसर मरीज की बाइक हुई चोरी तो पुलिसकर्मियों ने चंदा इकट्ठा कर दिलाई नई बाइक….
आगरा पुलिस का नया रूप देखने को मिला है जिसे सभी जगह सराहना मिल रही है. आगरा पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है और एक कैंसर मरीज को उसकी चोरी हुई बाइक की जगह चंदा इकट्ठा कर नई बाइक दिलाई है.
दरअसल एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ एसएन मेडिकल कॉलेज में दवा लेने आया था लेकिन यहां से उसकी बाइक चोरी हो गई. पीड़ित जब थाना मदन मोहन में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा तो पुलिस ने उसकी माली हालत जानी. पुलिस ने जानकारी की तो पता चला कि पीड़ित व्यक्ति कैंसर पीड़ित हैं और उसकी स्थिति काफी दयनीय है. ऐसे में थाना प्रभारी कुशलपाल ने उसकी सहायता का मन बनाया और स्टाफ के सहयोग से चंदा इकट्ठा किया और एक नई बाइक मरीज को दी. थाना प्रभारी कुशलपाल ने पीड़ित को बाइक की चाबी दी. इसके बाद मरीज और उसकी पत्नी ने पुलिस को धन्यवाद दिया.

इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की बाइक चोरी होने पर मुकदमा दर्ज किया गया है जल्द ही चोरों को अरेस्ट किया जाएगा.