Election result 2023 live: Congress lead in MP, Counting start
Agra News: The snake charmer community did a unique performance in the Collectorate, kept these demands…#agranews
आगरालीक्स…आगरा कलक्ट्रेट में सपेरों ने एक घंटे तक बीन बजाई. काफी संख्या में एक साथ पहुंचे सपेरे और बजाने लगे बीन…जानें पूरा मामला
आगरा के कलक्ट्रेट में शुक्रवार को अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. अलग—अलग प्रांतों से आए सपेरा समाज ने यहां एक घंटे तक बीन बजाई. बीन की आवाज सुनकर कलक्ट्रेट में आए लोग भी यहां जुट गए. सपेरों ने बीन पर कई गानों की धुन निकाली और उसके बाद प्रशासन के समक्ष अपनी मांगें रखीं. दरअसल वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत जिला प्रशासन ने सपेरा समुदाय के कुछ लोगों पर कार्रवाई की है. सांपों का खेल दिखा रहे सपेरों को पकड़कर उन्हें जेल भेज दिया और सांपों को जंगल में छोड़ दिया.

इसी कार्रवाई से परेशान सपेरा समाज ने आज कलक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया. सपेरा समाज के लोगों का कहना है कि यदिसांपों के खेल दिखाने पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है तो उन्हें प्रशासन नौकरी दिलाए या फिर कोई काम शुरू करने के लिए समाज के लोगों को 5—5 लाख रुपये सहायता दी जाए. प्रदर्शन में आगरा के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान से आए सपेरों ने भी हिस्सा लिया.