आगरालीक्स…आगरा के कमला नगर के रहने वाले दो भाइयों के परिवार का हुआ कार एक्सीडेंट. हाथरस में कार पलटी, चार की दर्दनाक मौत
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>आगरा—अलीगढ़ हाइवे पर हाथरस में कार एक्सीडेंट चार लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिसमें मासूम और महिला सहित चार लोगों की मौत हुई है. कार सवार आगरा के कमला नगर के रहने वाले हैं. दो भाइयों का परिवार बैलोन वाली माता के दर्शन करने के लिए गए थे. वापस लौटते समय चंदपा के पास इनकी कार का एक्सीडेंट हुआ है.
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>बताया जाता है कि कार डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित हो गई और पलट गई. हादसे में चार की मौत के अलावा कई लोग घायल भी हैं. कार में कमला नगर के रहने वाले दो भाइयों का परिवार था जिनके आठ सदस्य कार से बुलंदशहर में राजगढ़ के पास बैलोन वाली माता के मंदिर दर्शन करने गए थे. आज दोपहर वापस लौट रहे थे. केवल गढ़ी के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई. दो महिला और दो बच्चों की मौत हुई है. गंभीर घायलों को आगरा रेफर किया गया है.