आगरालीक्स …आगरा में तेज स्पीड कार अनियंत्रित होकर पोल से टकराई, एक बच्चा और बुजुर्ग बाल बाल बचे, वीडियो देखें। ( Agra News : Car hit electric pole in Vinay Nagar Bodala, Video )
आगरा के विनय नगर बोदला में रविवार रात नौ बजे तेज स्पीड से आई कार अनियंत्रित होकर पोल से जा घुसी, तेज स्पीड होने के कारण पोल से टकराने पर तेज आवाज के साथ ही चिंगारी निकलने लगी। कार टकराने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग आ गए। बच्चा और बुजुर्ग बाल बाल बचे विनय नगर, बोदला में कार के पोल से टकराने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोड से एक बुजुर्ग साइकिल पर पीछे बच्चे को बिठाकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, दूसरी तरफ से एक बच्चा आ रहा है। जिस तरफ से बच्चा आ रहा है उसी दिशा से तेज स्पीड कार आई और अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।