Agra News : Car hit two year old girl child in Circulating area of Agra Fort Railway Station, Died #agra
आगरालीक्स… दर्दनाक, हादसा आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में कार ने दो साल की बच्ची को चपेट में लिया, मौत।

आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को हादसा हुआ। यहां मुरैना निवासी हिना अपनी दो साल की बेटी के साथ स्टेशन के बाहर आटो से जाने के लिए खड़ी थी। बेटी स्टेशन के अंदर सर्कुलेटिंग एरिया में चली गई और खेलने लगी। इसी दौरान आगरा फोर्ट स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया रेलवे के कार्यों में इस्तेमाल होने वाली कार आ गई, कार ने मासूम को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद कार को लेकर चालक फरार हो गया।
खून से लथपथ मिली बेटी
हिना बेटी को देखने के लिए अंदर आई तो उसके होश उड़ गए। सर्कुलेटिंग एरिया में खून से लथपथ दो साल की मासूम पड़ी हुई थी, यात्रियों की भीड़ जुट गई, मासूम को अस्पताल ले जाते लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
कार चालक किया अरेस्ट
जीआरपी पहुंच गई, यात्रियों से मिली जानकारी के बाद जीआरपी ने तलाश शुरू की, बिजलीघर चौराहे से कार चालक टेकचंद निवासी देवरी रोड को अरेस्ट कर लिया। कोर्ट में पेश किया गया वहां से जेल भेज दिया गया।