Friday , 10 January 2025
Home आगरा Agra News : Cardiologist Dr Himanshu Yadav perform 14 angiography without break at Shantived Institute of Medical sciences, Agra
आगराबिगलीक्सहेल्थ

Agra News : Cardiologist Dr Himanshu Yadav perform 14 angiography without break at Shantived Institute of Medical sciences, Agra

आगरालीक्स ….आगरा चिकित्सा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, शांतिवेद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. हिमांशु यादव ने लगातार 11 घंटे एंजियोग्राफी की, 70 साल की बुर्जुग मां ने दिल जीत लिया.

आगरा के ​वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु यादव ने अपनी पिता स्वर्गीय डॉ. विनय यादव की जन्मतिथि पर वीएन हार्ट केयर क्लीनिक पर शिविर लगाया गया। शिविर में 150 मरीजों को परामर्श दिया गया। जिन मरीजों को एंजियोग्राफी की जरूरत थी उनकी शांतिवंद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज, सिकंदरा में एंजियोग्राफी की गई।


दोपहर 12 से रात 11 बजे तक 14 एंजियोग्राफी
वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु यादव ने बताया कि शांतिवेद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में दोपहर 12 बजे से मरीजों की एंजियोग्राफी करना शुरू किया। रात 11 बजे तक 14 मरीजों की बिना ब्रेक लिए एंजियोग्राफी की।
70 साल की बुर्जुग मां ने दिल जीत लिया।
मैं आज शाम को एक मरीज़ की एंजियोप्लास्टी करने जा रहा था । मरीज़ 70 साल की माताजी थीं । वो ऑपरेशन टेबल पर लेटी थीं। वो घबरायी हुई लग रही थीं ।
मैंने उनसे कहा कि चिंता ना करें , आराम से लेटें , कुछ नहीं होगा । कोई चीरा या बेहोशी नहीं की जाती इसमें । तो उनके जवाब ने मेरा दिल जीत लिया । उन्होंने कहा
“ मुझे चिंता किस बात की जब मेरा बेटा मेरी एंजियोप्लास्टी , अच्छा ही करेगा “।
जबकि मैं उन्हें पहले से जानता भी नहीं था और कभी नहीं मिला था । काश ऐसा डाक्टर और पेशंट का रिश्ता सबके साथ क़ायम हो । इससे दोनो का भला होगा ।

Related Articles

बिगलीक्स

Virat and Anushka along with children took blessings of Premanand Maharaj…#mathura

आगरालीक्स…विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में. अनुष्का...

आगरा

Agra News: Nagar Nigam’s Cash counters will open even on holidays for house tax in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में हाउस टैक्स के लिए छुट्टी वाले दिन भी खुलेंगे कैश...

बिगलीक्स

Agra News : Tuition Teacher beaten by parents for molesting 12th Standard girl student#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में ट्यूशन पढ़ने आई छात्रा के साथ शिक्षक...

बिगलीक्स

Agra News : Delhi Woman bag full of cash & Jewellery stolen fronm Hotel room in Agra #Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में होटल के कमरे से महिला का कैश...