Agra News : Carrom trials will be held on June 28 at Sunflower Public School…#Agra
आगरालीक्स…कैरम के ट्रायल 28 जून को सनफ्लॉवर पब्लिक स्कूल में होंगे, टॉप—5 में आकर स्टेट चैंपियनशिप खेलने के लिए यहां करें संपर्क
आगरा कैरम एसोसिएशन कीं अध्यक्ष राकेश बेदी की सूचना अनुसार आगरा कैरम महिला एवं पुरूष टीम के लिए कैरम ट्रायल 28 जून को दयालबाग स्थित सनफ्लॉवर पब्लिक स्कूल में होंगे। आगरा में आयोजित होने जा रहे इस ट्रायल के आधार पर चुने गए टॉप 5 खिलाड़ी ही कानपुर में होने जा रही सीनियर स्टेट कैरम चैंपियनशिप में आगरा का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ट्रायल में प्रतिभाग करने की इच्छुक महिला खिलाड़ी आगरा कैरम एसोसिएशन कीं संयुक्त सचिव रिचा जादौन से और पुरूष खिलाड़ी मो. रेहान से मोबाइन नंबर 6397796294 पर संपर्क कर सकते हैं।