आगरालीक्स…आगरा में छात्राओं के साथ मदरसा में दुष्कर्म करने वाले मौलाना सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज. पुलिस ने शुरू की जांच
आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में मदरसे में पढ़ने वाली नाबालिग छात्राओं के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में मौलाना सहित चार को आरोपी बनाया है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है. इधर चाइल्ड राइट एक्टिविस्ट नरेश पारस ने मदरसों के नियमित निरीक्षण की मांग बाल आयोग से की है.
ये है पूरा मामला
मामला थाना मलपुरा के एक आवासीय मदरसे का है. यहां करीब 30 छात्राएं पढ़ती हैं. मंगलवार केा एक नाबालिग छात्रा की मां ने आगरा एसएसपी से शिकयत की थी कि मदरसे का मौलाना शाकिर ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया है. आरोप है कि मौलाना उसे अलग कमरे में ले गया और यहां निर्वस्त्र कर अश्लील हरकतें करने लगा. वह तीन बार बलात्कार कर चुका है. यही नहीं पीड़ित बालिका का आरोप है कि मौलाना और और लड़कियों के साथ ऐसा कर चुका हे. शिकायत करने पर मौलाना की पत्नी, बेटा व पिता ने जान से मारने और मदरसे से निकाल देने की धमकी दी थी.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी सुधीर कुमार ने तत्काल थाना मलपुरा को जांच कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. एसएसपी के आदेश पर मौलाना सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़िता का मेडिकल करवाने के साथ ही अन्य छात्राओं से बातचीत की जा रही है. मौलाना मदरसा बंद कर फरार हो गया है.