Agra News: CBI team raided Agra Cantt in bribery case…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सीबीआई की रेड. रिश्वत के मामले में इस अधिकारी से बंद कमरे में की जा रही पूछताछ…
आगरा में सीबीआई की टीम ने आगरा कैंट स्थत डीआरएम कार्यालय पर छापा मारा है. गाजियाबाद की यह सीबीआई टीम बंद कमरे में रेल अधिकारी से पूछताछ कर रही है. मामला रिश्वत का है. मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के कार्मिक विभाग में मंगलवार दोपहर को गाजियाबाद की सीबीआई टीम ने छापा मारा है. टीम यहां कार्यालय अधीक्षक एसके सोनी से वित्तीय अनियमितता और रिश्वत के मामले में पूछताछ कर रही है. बंद कमरे में हो रही इस पूछताछ में आगरा रेल मंडल के डीपीओ भी टीम के साथ हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कार्यालय अधीक्षक एसके सोनी पर किसी मामले में ठेकेदार से रिश्वत लेने की सूचना है. हालांकि आधिकारिक रूप से अभी इस मामले में कोई जानकारी नहीं उपलब्ध कराई गई हे. आगरा रेल मंडल की वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने छापा मारने की पुष्टि की है. उनका कहना है कि इस मामले में पूरी जानकारी गाजियाबाद टीम द्वारा ही दी जाएगी.