Agra News : CBSE 10th & 12th exam Multiple choice questions increases
आगरालीक्स…. सीबीएसई की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में बहु विकल्पीय प्रश्न अधिक पूछे जाएंगे। योग्यता आधारित बहु विकल्पीय प्रश्नों पर ज्यादा जोर दिया जाएगा। जबकि लघु, व दीर्घ प्रश्नों कम होंगे और इनके अंक भी कम ही होंगे।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिशों के तहत सीबीएसई ने बदलाव किया है। इसके तहत 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में बहु विकल्पीय प्रश्नों के अंक ज्यादा होंगे।
ये हैं बदलाव
10 वीं की परीक्षा में बहु विकल्पीय प्रश्नों का वेटेज 50 प्रतिशत और 12 वीं की परीक्षा में बहु विकल्पीय प्रश्नों का वेटेज 40 प्रतिशत होगा
10 वीं में लघु व दीर्घ उत्तीय प्रश्नों का वेटेज 30 प्रतिशत और वस्तुनिष्ट का 20 प्रतिशत होगा
12 वीं की परीक्षा में वस्तुनिष्ट 20 प्रतिशत बहु विकल्पीय का वेटेज होगा और लघु व दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का वेटेज 40 प्रतिशत होगा