आगरालीक्स ….( Agra News ) आगरा में निरीक्षण में खुले कई मामले। सीडीओ प्रतिभा सिंह ने निरीक्षण किया, विकलांग प्रमाण पत्र जारी किये से पूर्व ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जाना था. ( Agra News : CDO Pratima Singh Inspection in Khandauli)
जिसकी साईट सुबह 10.00 बजे से अपरान्ह 1.00 बजे तक अवरुद्ध रही जिसके कारण प्रमाण पत्र बनाने हेतु रजिस्ट्रेशन का कार्य में देरी हुई। साइट चलने पर कार्य तेजी से हुआ। इसके उपरान्त विकास खण्ड कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाई गई कमियों को ठीक करने निर्देश दिये गये । विशेषकर विकास खण्ड परिसर मे जल भराव की समस्या है । मौके परिसर में पानी भरा हुआ था। सफाई संतोषजनक नहीं थी मीटिंग हॉल काफी पहले का बना है। एवं जर जर अवस्था में है। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि क्षेत्र पंचायत की कार्ययोजना में उक्त कार्य सम्मिलित कराकर नियमानुसार कार्य कराना सुनिश्चित करे।
निरीक्षण के समय साथ में रामायण सिंह यादव उपायुक्त मनरेगा, विजय कुमार अग्रवाल खण्ड विकास अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत आदी मौजूद रहे।