आगरालीक्स…आगरा के इंडियन क्लब में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मनाया स्वतंत्रता दिवस. बच्चों ने देशभक्ति पर दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
इंडियन क्लब में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने झंडारोहण व प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे व बसंत गुप्ता ने भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित किया। सरस्वती शिशु मंदिर सुभाष पार्क के विद्यार्थियों न देश भक्ति पर आधारित सांस्कृति प्रस्तुतियां दीं।
सुजाता शर्मा व चंचल उपाध्याय ने देश भक्ति के गीत गाए। शू फैक्टर्स फैडरेशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय सामा, जनकपुरी महोत्सव में जनक के स्वरूप चुने गए प्रमोद गुप्ता, भाजपा युवा मौर्चा अध्यक्ष शैलू पंडित का स्वागत किया गया। इस मौके पर इंडियन क्लब के संरक्षक एसएस मिश्रा, अध्यक्ष राजेश मित्तल, सचिव सुधीर भोजवानी, अनिल गुप्ता, रमेश जसवानी, सुखदेव गिद्वानी, रंजीत सामा, नरेश जैन, राधेश्याम बंसल, राजेश लालवानी, रविंद्र अरोरा, सुभाष मल्होत्रा, अतुल गुप्ता, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल इन सभी ने सहयोग किया। इस मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। स्कूल प्रबंधक दिनेश पचौरी ने विचार व्यक्त किए। इंडियन क्लब के सदस्यों में नरेश जैन, सुभाष मल्होत्रा, राकेश गुप्ता,निधि तिवारी, अनिल गुप्ता, गौरव शर्मा सभी लोग मौजूद थे। अंत में सचिव सुधीर भोजवानी ने आभार व्यक्त किया।