आगरालीक्स ….आगरा में स्कूल बस, वैन की मनमानी, बच्चों को ठूंस कर ले जा रहे स्कूल, छुट्टी का भी वसूल रहे किराया। 10 बस सहित 65 अनफिट वाहनों के काटे गए चालान। ( Agra News : Challan issued for unfit 65 School vehicle, Bus & One )
आगरा में सुबह और दोपहर में स्कूल बस, वैन और आटो में ठूस कर बच्चों को स्कूल से घर और घर से स्कूल ले जाया जा रहा है। बस से लेकर वैन अनफिट हैं, 1500 से 2000 रुपये प्रति महीने और गर्मियों की छुट्टी, सर्दियों की छुट्टी में भी किराया वसूलने के बाद भी वाहनों की फिटनेस पर स्कूल प्रबंधन और वाहन चालक ध्यान नहीं दे रहे हैं।
65 अनफिट वाहनों के किए गए चालान
परिवहन विभाग की टीम ने सोमवार को स्कूल वाहनों की चेकिंग की, किसी की खिड़की टूटी थी तो किसी का बीमार खत्म हो गया था, वाहन अनफिट थे यानी चलने लायक नहीं थे। विंडो ग्रिल टूटी हुई थी। परिवहन विभाग की टीम ने 10 स्कूल बस सहित 65 स्कूली वाहनों के चालान किए हैं। कर्मियों को सुधारने के निर्देश दिए।