Agra Weather: Cold winds decreased the the temperature, There may
Agra News : Plantation by Rotary Club of Agra North East #agra
आगरालीक्स ….आगरा में रोटरी क्लब ऑफ आगरा नॉर्थ ईस्ट के पदाधिकारी शहर को हरा भरा रखने के लिए पौधे लगा रहे हैं, ( Agra News : Plantation by Rotary Club of Agra North East)
ये पौधे ही हमारी सांसों का ध्यान रखेंगे, प्रदूषण से बचाएंगे। रोटरी क्लब ऑफ आगरा नॉर्थ ईस्ट के पदाधिकारियों ने ईएसआई हॉस्पिटल में पौधारोपण किया।
रोटरी क्लब ऑफ आगरा नॉर्थ ईस्ट के सदस्यों ने सेंट्रल जेल के पास हलवाई की बगीची पर पौधे लगाए और लोगों से अपील की कि वे भी पौधे लगाएं। क्लब अध्यक्ष रो संजय जैन, सचिव रो राम प्रताप राणा, रो प्रमोद बंसल, रो संजय मिश्रा, रो डॉ. गुंजन प्रकाश , रो राजीव मोहन अग्रवाल , रो नितिन गोयल, रो विपिन कुमार ,रो अंकुर अग्रवाल, रो राजीव जैन, रो सुनील पाठक ,ज्योति जैन ममता राणा,मीनाक्षी अग्रवाल मौजूद रहे।