आगरालीक्स..हाथ साफ रहेंगे तो बीमारी नहीं होगी। सुमन-के फार्मूला को जानते हैं नहीं जानते तो समझ लें।
आगरा में एक से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग अभियान चलाया जा रहा है। इसमें आमजन को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरुक किया जा रहा है। अभियान के दौरान 11 जुलाई से दस्तक अभियान शुरू हो जाएगा। इसके अंतर्गत 31 जुलाई तक स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर आपके स्वास्थ्य का हाल पूछेगी और संचारी रोगों से बचाव के टिप्स भी देगी। इस दौरान हाथ धोने के बारे में भी जागरु किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि 11 से 31 जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स ( आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ) घर-घर जाकर दस्तक देंगी। वह घर-घर जाकर पूछेंगी आपको बुखार, खांसी, किसी प्रकार की एलर्जी, कुष्ठ रोग, टीबी इत्यादि तो नहीं है। इसके साथ ही वह उन बच्चों का भी चिन्हांकन करेंगी जिनका वजन तय मानकों से कम है। ऐसे लक्षणयुक्त व्यक्तियों का नाम, पता और मोबाइल नंबर पूछकर ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करेंगी। इससे इन मरीजों की जांच कर उनका उपचार किया जा सकेगा।
यह है सुमन-के फार्मूला
स्वस्थ रहने के लिए सुमन-के विधि से 40 से 60 सेकंड तक हाथों की अच्छी तरह से साफ करना चाहिए। विधि इस प्रकार है-
एस- पहले दोनों हथेलियों को सामने से साबुन लगा कर धुलें।
यू- हथेलियों को उल्टा कर साफ करें।
एम- मुट्ठी की सफाई करें।
ए- अंगूठे की सफाई करें।
एन- नाखून को रगड़ कर साफ करें।
के- कलाइयों की सफाई करें।