3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: Challans issued to car mechanics in Agra. Workshop has been set up on the road itself…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कार मैकेनिकों के कटे चालान. सड़क पर ही बना रखे हैं वर्क्सशॉप. रोड किनारे रखी कबाड़ा कार को उठाया. 35 हजार से अधिक का जुर्माना भी वसूला…
अतिक्रमण के विरुद्ध नगर निगम का अभियान जारी है। प्रवर्तन दल ने अभियान चलाकर शनिवार को न्यूआगरा, भगवान टाकीज,दयालबाग रोड, घटिया आजम और अब्बूलाला की दरगाह के पास से अतिक्रमण हटवाये। इस दौरान साढे पैतीस हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। अब्ब्ूालाला की दरगाह के पास तीन कार मैकेनिकों के चालान भी किये गये जिन्होंने न्यूआगरा डी ब्लॉक जाने वाली गली के मुहाने पर एसी मरम्मत के वर्क्सशॉप खोल रखे थे। इनकी वजह से गली में जाम की स्थिति बन रही थी। इसकी शिकायत नगर निगम प्रशासन से की गई थी।
मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने निगम प्रशासन को सड़कों के किनारे हो रहे अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश दिये हैं। इसी क्रम में नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर प्रवर्तन दल शहर भर में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चला रहा है। शनिवार को जोनल अधिकारी अक्षय कुमार के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने भगवान टाकीज, अब्बूलाला की दरगाह के पास से न्यूआगरा के डी ब्लॉक को जाने वाली कार एसी गली, न्यूआगरा और दयालबाग रोड के आसपास से अतिक्रमण हटवाया।
न्यू आगरा में सड़क किनारे जली अवस्था में खड़ी कार को जब्त कर लिया। यहां से छह खेखों और 42 ठेल धकेल को हटाया गया। बजीर पुरा में सीताराम मंदिर के पास कबाड़ी द्वारा अतिक्रमण करने पर 2500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा कार एसी गली में मैसर्स आगरा कार एसी, हिन्दुस्तान कार एसी और भारत कार एसी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना अदा करने को कहा तो ये लोग विरोध करने लगे। इस पर निगम की ओर से कोर्ट को इनके खिलाफ चालान भेज दिये गये। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता, जेडएसओ राजीव बालियान, जेई इंद्रजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।