Grand opening of HOCCO ICE CREAM store in Agra on Sunday…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में HOCCO ICE CREAM स्टोर की ग्रांड ओपनिंग कल संडे को. HOCCO का यूपी में पहला स्टोर. आइसक्रीम की जबर्दस्त रेंज…ओपनिंग आफर के साथ जानिए क्या है यहां खास
भारतीय आइसक्रीम उद्योग में तेजी से बढ़ते नाम होको आइसक्रीम का यूपी में पहला स्टोर आगरा में खुल रहा है. खंदारी स्थित लाजपतकुंज में HOCCO ICE CREAM स्टोर की ग्रांड ओपनिंग 17 नवंबर रविवार को शाम 4 बजे होगी. इसका उद्धाटन मनकामेश्वर महंत योगेशपुरी द्वारा किया जाएगा.
एक खरीदों एक मुफ्त पाओ का ओपनिंग आफर
लाजपत कुंज में HOCCO ICE CREAM स्टोर की ग्रांड ओपनिंग पर शानदार आफर आगराइट्स के लिए दिया गया है. पहले तीन दिन तक यहां बाई वन गेट वन का आफर दिया जा रहा है. लोगों को यहां आईसक्रीम केक्स, काफी, आइसक्रीम बर्गर के साथ आईसक्रीम की ढेरो वैरायटी scoops,sundaes, stone cold और shakes की काफी रेंज और टेस्ट उपलब्ध होंगे.
पता
ध्रुव सेल्स कारपोरेशन — होको क्रीमरी
17, लाजपत कुंज, खंदारी रोड आगरा
9068886224
जानिए क्या है खास