आगरालीक्स…आगरा में जोरदार बारिश के आसार. बारिश का इंतजार कर रहे शहरवासियों को मिलेगी राहत. जानें मौसम विभाग का अपडेट
आगरा में घने काले बादल तो छा रहे हैं लेकिन ये बादल अभी भी शहरवासियों को बारिश से महरूम किए हुए हैं. बादल आते हैं छाते हैं और फिर चले जाते हैं. पिछले तीन-चार दिनों से यही सिलसिला चल रहा है. बारिश न होने के कारण लोग काफी परेशान हैं. चिपचिपी और उमसभरी गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है.
लेकिन अब मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है वो काफी राहत देने वाली है. आगरा में सोमवार को घनघोर बारिश के आसार हैं. यही नहीं बारिश का यह क्रम मंगलवार और बुधवार को भी चल सकता है जिसके कारण तापमान में काफी हद तक कमी आएगी. वैसे आज बादल छाने के कारण तापमान में कमी दर्ज की गई.
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेलिसयस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.