Agra News: Round Table celebrated Children Day with school children…#agranews
Agra News: Chances of rain in Agra. Meteorological Department issued forecast…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कल—परसों बारिश के चांस. मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान. सुबह छा सकता है कोहरा. जानें आज का तापमान
आगरा में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद से दिन के तापमान में तो गिरावट देखने को मिली है लेकिन न्यूनतम तापमान लगातार बढ़ रहा है. आगरा में इस समय न्यूनतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस से अधिक चल रहा है. ऐसे में दिन के समय हवाओं के कारण ठंड का अहसास हो रहा है लेकिन रात को जिस हिसाब से ठंड होनी चाहिए उस हिसाब से नहीं पड़ रही है.
इधर मौसम विभाग ने एक बार फिर से आगरा में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार आगरा में रविवार और सोमवार को बारिश की संभावना है. इसके अलावा कोहरा भी छा सकता है. इससे तापमान में भी कमी आएगी और ठंड बढ़ सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार आगरा में आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 02/12/23) 26.0
Departure from Normal(oC) 0
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 02/12/23) 16.1
Departure from Normal(oC) 7