Agra News: 6 killed in tragic accident at Gurdwara Guru Ka Tal, female teacher, grandmother and her 13 year old grandson involved…#agranews
आगरालीक्स…गुरुद्वारा गुरु का ताल पर दर्दनाक एक्सीडेंट में 6 की मौत. मृतकों में कॉन्वेंट स्कूल की महिला टीचर, दादी और 13 साल का नाती भी…सीएम योगी ने भी जताया दुख
आगरा के गुरुद्वारा गुरु का ताल पर हुए एक्सीडेंट में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. दो ट्रकों के बीच आटो बुरी तरह से फंस गया. मरने वालों में चालक, दादी और उसका 13 साल का नाती व एक कान्वेंट स्कूल की टीचर भी बताई गई है. हादसा इतना भयानक था कि जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई. इसके अलावा दो पुरुष और एक महिला भी शामिल है. हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी भानूचंद्र गोस्वामी और डीसीपी सूरज कुमार राय घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को अस्पताल भेजा गया है.
दिल्ली राजमार्ग-19 पर गुरुद्वारा गुरु का ताल के निकट आज शनिवार की दोपहर ट्रक की टक्कर से ऑटो रिक्शा में सवार 06 लोगों की मृत्यु हो गई, जिनमें 03 पुरुष,02 महिला,01 बच्चा शामिल है। हादसे की सूचना पर तत्काल जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी और डीसीपी सूरज कुमार राय घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों को अस्पताल भेजा। एआरटीओ(प्रवर्तन) ने बताया कि जांच में टेंपो संख्या यूपी 80,सी, टी 9561 जो मनोज सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह दीप नगर आगरा के नाम पर पंजीकृत है की फिटनेस,बीमा,रजिस्ट्रेशन वैध मिला है, वही ट्रक पीबी 10,डीबी5705, योगेश्वर सिंह पुत्र चरन सिंह, ट्रांसपोर्ट नगर, लुधियाना के नाम दर्ज है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायल के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। घटनाक्रम के अनुसार, ऑटो रिक्शा सवारियों को लेकर भगवान टॉकीज की तरफ से सिकंदरा की तरफ जा रहा था। गुरुद्वारा गुरु का ताल के कट पर ऑटो रिक्शा के आगे एक ट्रक चल रहा था। इसी बीच पीछे से आए एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। इससे ऑटो रिक्शा दोनों ट्रकों के बीच में फंस गया।पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया।