Agra News: Rotary Club Agra gave information about safe touch
Agra News: Chhatrapati Shivaji Maharaj’s birth anniversary will be celebrated with pomp in the fort tomorrow in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती कल धूमधाम से किले में मनाई जाएगी. वीर शिवाजी से गूंजेगा दीवान—ए—आम
संपूर्ण भारतवर्ष के आदर्श, लोकहितकारी महान राजा, अतुलनीय धैर्यशाली योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती 19 फरवरी को शाम छह बजे बजे बड़े धूमधाम से आगरा किले के दीवान-ए-आम में मनाई जाएगी. जिस दीवान-ए-आम में छत्रपति शिवाजी महाराज ने अस्मिता और स्वाभिमान का प्रदर्शन औरंगजेब के दरबार में किया, उसी दीवान-ए-आम में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती होगी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथजी शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस, रेलवे और कोयला विभाग के राज्यमंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे, महाराष्ट्र के सांस्कृतिक कार्य विभाग के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, छत्रपति उदयनराजे भोसले समारोह के प्रमुख अतिथि होंगे.
छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन में आगरा में औरंगजेब के कैद से बचकर निकलना एक महत्वपूर्ण अध्याय है. शिवाजी महाराज का स्वाभिमान, अतुल्य साहस, युद्ध निपुणता इस सब की यह मिसाल है. अजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठानके अध्यक्ष विनोद पाटिल ने कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज संपूर्ण भारतवर्ष के आदर्श है. उनका कार्य, उनका कर्तव्य नई पीढ़ी के सामने रखने के लिए हमने आगरा में जयंती का आयोजन किया है. शिवाजी महाराज का संदेश पूरे भारतवर्ष तक पहुंचे यही हमारा प्रयास है.
पिछले साल की तरह इस साल भी पूरे देश से लोग इस जयंती समारोह में शिरकत करेंगे.