Monday , 23 December 2024
Home आगरा Agra News: Chhotu Mewati changed religion in Agra and took the girl with him, case filed…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: Chhotu Mewati changed religion in Agra and took the girl with him, case filed…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में सराफ की बेटी के साथ ‘लव जिहाद’. राहुल बनकर किशोरी को प्रेम जाल में छोटू मेवाती ने फंसाया. मुकदमा दर्ज, दबिश

आगरा में 17 साल की किशोरी के साथ लव जिहाद का मामला सामने आया है. छोटू मेवाती नाम के युवक ने धर्म बदलकर किशोरी को अपने जाल में फंसाया और उसे अपने साथ ले गया. किशोरी उसके कहने पर घर में रखे जेवर और रुपये भी ले गई. जाते सम वह परिजनों को चाय में नीदं की गोलियां मिलाकर बेहोश कर गई. होश आने पर परिजनों ने पुलिस की मदद ली तो पुलिस ने आज किशोरी को बरामद कर लिया है. वहीं आरोपी फरार है. परिजनों ने थाना शाहगंज में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.

ये है पूरा मामला
मामला थाना शाहगंज क्षेत्र का है. किशोरी के पिता सराफ हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि रविवार को वह सुबह देर से जागे तो देखा घर के दरवाजे खुले हुए हैं. बेटी घर में नहीं थी. काफी तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. अलमारी खुली थी और उसमें रखे जेवल व पांच हजार रुपये गायब थे. उन्होंने बताया कि शनिवार रात को बेटी ने चाय बनाकर पिलाई थी जिसके बाद परिवार के सभी सदस्यों को होश नहीं रहा

इसके बाद रात करीब एक बजे घर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद हो गए. बाद में पता चला कि उनकी बेटी तीन बजे घर से निकली थी और उसे छोटू मेवाती नाम का युवक अपने साथ ले गया है. घटना से पहले के सीसीटीवी फुटेज देखे तो छोटू का दोस्त किशोरी को नींद की गोलियां का पत्ता देकर गया था. आशंका है कि इन्हें मिलाकर किशोरी ने परिजनों को बेहोश किया.

बताया जाता है कि छोटू मेवाती ने राहुल नाम से अपनी सोशल साइट पर आईडी बना रखी है और वह उसने राहुल नाम के जरिए ही किशोरी को अपनी प्रेम जाल में फंसाया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी छोटू मेवाती की तलाश की जा रही है. किशोरी को ताजगंज क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : 64 % Absent in PCS Pre Exam in Agra #Agra

आगरालीक्स… पीसीएस प्री की परीक्षा में पूछा गया साइकिल का पंक्चर कैसे...

बिगलीक्स

Agra News : Exercise during cold season in pregnancy#Agra

आगरालीक्स…Agra News : सर्दियों में गर्भवती व्यायाम करते समय सावधानी बरतें। (...

आगरा

Obituaries of Agra on 23nd December 2024

आगरालीक्स..  आगरा में आज 23 दिसंबर को 2024 को उठावनी और शोकसभा, आगरालीक्स पर...

बिगलीक्स

Agra News : High Blood Pressure big risk in Pregnancy#Agra

आगरालीक्स …Agra News : सर्दी में ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है, गर्भवती...