आगरालीक्स…आगरा में स्कूली बच्चों ने मनाया ग्रांड पेरेंट्स डे. बच्चों ने दादा—दादी को पूजा तो वे भी हुए भावुक…
सेंट्रल आगरा पब्लिक स्कूल में दादा-दादी दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस हृदयस्पर्शी कार्यक्रम का उद्देश्य दादा-दादी के ज्ञान, प्रेम और उनके द्वारा अपने पोते-पोतियों के जीवन में दिए गए अमूल्य योगदान को सम्मानित करना था। इस विशेष अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष महेश चंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष अभिनव शर्मा और सचिव अनिकेत शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस आयोजन को स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. हरिओम त्रिवेदी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसमें शैक्षणिक प्रमुख अनुराधा शर्मा और सम्पदा प्रबंधक धर्मेंद्र यादव का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस दिन को और भी खास बनाने में समर्पित स्टाफ सदस्यों, जिनमें ज्योति सिंह, कामाक्षी, आकृति शर्मा, लक्ष्मी शर्मा और उत्तम शर्मा शामिल थे, का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
सेंट्रल आगरा पब्लिक स्कूल में दादा-दादी दिवस का आयोजन इस उद्देश्य से किया गया कि दादा-दादी के पोते-पोतियों के जीवन में मार्गदर्शन और पोषण की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचाना और सम्मानित किया जा सके।