Agra News: Two fake candidates were caught in the police recruitment examination in Agra. Today 7307 did not come to take the exam…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में पुलिस भर्ती परीक्षा में दो फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए. डॉक्युमेंट्स में की थी हेराफेरी. आज 7307 नहीं आए परीक्षा देने…
आगरा में चल रही पुलिस भर्ती परीक्षा में आज दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई. दोनों ही पालियों में जांच टीम ने दो फर्जी अभ्यर्थियों को अरेस्ट किया गया है. इन्होंने अपने डॉक्युमेंट्स में हेराफेरी की थी. पहली पाली में सदर के बैकुंठी देवी कन्या इंटर कालेज से अलीगढ़ के अंकुर कुमार को पकड़ा गया. आरोपित अरुण ने अंकुर के नाम से दोबारा इंटरमीडिएट के बाद इसी नाम से आधार कार्ड बनवाया था. वहीं दूसरी पाली में राजकीय इंटर कालेज शाहगंज से एटा के राकेश कुमार को पकड़ा. उसने भी दोबारा बारहवीं करके अंकतालिका और आधार कार्ड में जन्मतिथि में हेराफेरी की थी.
7307 अभ्यर्थियों ने नहीं दी परीक्षा
आज आगरा के 27 केंद्रों पर हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में 7307 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी. पहली पाली में 11760 अभ्यर्थियों का नाम था लेकिन 8091 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. 3669 ने पहली पाली में परीक्षा छोड़ दी. वहीं दूसरी पाली में 11760 के सापेक्ष 8122 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और 3638 ने परीक्षा छोड़ी.