Agra News: Children showed talent in puzzle, painting and essay competitions in Nagla Talfi, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के नगला तल्फी में बच्चों ने पहेली, चित्रकला और निबंध प्रतियोगिताओं में दिखाया टैलेंट. बच्चों को पुरस्कृत किया गया और सर्टिफिकेट भी दिए…
कुलपति प्रोफेसर आशु रानी की प्रेरणा से ग्राम नगला तल्फी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय के छात्र- छात्राओं के मध्य विभिन्न प्रतियोगी कार्यक्रमों का आयोजन, कार्यक्रम समन्वयक डॉ राजीव वर्मा के निर्देशन में संपन्न हुआ। आंगनबाड़ी केंद्र पर पहेली प्रतियोगिता कराई गई जिसमें परी ने प्रथम स्थान छात्र अनुज ने द्वितीय स्थान तथा दीपिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्राम नगला तल्फी स्थित प्राथमिक स्कूल के कक्षा 03 के छात्रों क्रमशः हर्षित, निधि तथा अरुण ने तथा कक्षा 05 के छात्रों में क्रमशः तमन्ना, मानवी और सौरव ने चित्रकला प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान ग्रहण किया।
कक्षा चार के छात्र-छात्राओं में क्रमशः मयूरी, राधा एवं कीर्ति ने निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान ग्रहण किया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र – छात्राओं को विश्वविद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया तथा प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या शिखा रावत, आंगनवाडी केंद्र की कार्यकत्रीयों कपूरी देवी एवं आशा सुमन एवं विश्वविद्यालय के छात्र क्रमशः प्रतुल, युवराज, अभिषेक एवं बोबी आदि उपस्थित रहे। उपरोक्त कार्यक्रम के साथ ही साथ स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता एवं साफ सफाई कार्यक्रम का भी आयोजन ग्राम नगला तल्फी स्थित आंगनवाडी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय पर किया गया ।