Agra News: Many decisions were taken in the executive council meeting of the university…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के आंबेडकर विवि में अब ओमएमआर पर ही परीक्षा होंगी. कार्यपरिषद की बैठक में शिक्षकों के वेतन बढ़ाने से लेकर संस्थानों के नाम बदलने पर लगी मुहर
आगरा के डॉ. भमराव आंबेडकर विवि की कार्य परिषद की एक बैठक सोमवार को कुलपति प्रो. आशुरानी की अध्यक्षता में की गई. इसमें एक ओर जहां ओएमआर पर ही परीक्षा पर जोर देने को कहा गया तो वहीं शिक्षकों के वेतन बढ़ाने से लेकर कई संस्थानों के नाम बदलने पर भी मुहर लगाई गई.
कार्यपरिषद की बैठक में ये लिए गए निर्णय
- अगस्त माह में हुई वित्त और परीक्षा समिति की बैठक की संस्तुतियों को अनुमोदन प्रदान किया गया.
- विश्वविद्यालय आवासीय परिसर में एलएलएम, एलएलएम ह्यूमन राइट्स, एलएलबी, बीएएलएलबी को सत्र 2024-25 से प्रारम्भ किये जाने की समिति की संस्तुतियों को अनुमोदन मिला.
- शिक्षकों की लंबित प्रोन्नती की संस्तुतियों को अनुमोदन प्रदान किया गया.
- आवासीय इकाई में शुरू किये गए सेंटर फॉर लीगल में और डिपार्टमेंट ऑफ़ एग्रीकल्चर साइंस मेँ एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम मेँ संविदा शिक्षकों की नियुक्ति से सम्बंधित संस्तुतियों को अनुमोदन प्रदान किया गया.
- रिसर्च एडवाइजरी समीयी की संस्तुतियों को अनुमोदन मिला.
- विश्वविधालय की विभिन्न परिसर के भवन आदि के नाम परिवर्तन को अनुमोदन मिला. जिसमें सेंट्रल लाइब्रेरी को एसआर रंगनाथन लाइब्रेरी, अम्बेडकर चेयर को आंबेडकर लाइब्रेरी, छलेसर लाइब्रेरी को अब्दुल कलाम लाइब्रेरी और संस्कृति भवन लाइब्रेरी को संस्कृति लाइब्रेरी का नवीन नाम दिया गया. इसके साथ ही जुबली हाल का नाम बदलकर महर्षि बाल्मीकि जुबली हाल और छलेसर परिसर को नेताजी सुभाष चंद्र बोस छलेसर परिसर और खंदारी स्तिथ समाज कल्याण हॉस्टल को सावित्री बाई फुले भवन नाम दिया गया.
- मृतक आश्रित की नियुक्ति पर विचार कर 2 को संस्तुति प्रदान की गईं.
- विश्वविद्यालय का नैक विजिट 24, 25 और 26 अक्टूबर को होंगी.
- आगामी दीक्षांत समारोह 22 अक्टूबर को कुलाधीपति के निर्देशानुसार होना तय हुआ है.