आगरालीक्स…आगरा में Self Make-up workshop और Contest में बच्चों ने दिखाया टैलेंट. ये बच्चे बने विनर्स…
Kisseagrase की ओर से इस बार आगरा में Self Make-up workshop और Contest का आयोजन किया गया. सीखो और जीतो की थीम पर बच्चों ने इस वर्कशॉप में अपना टैलेंट दिखाया. संचालिका सुरुचि शर्मा ने बताया कि इसमें महिलाओं और बच्चों को Make up artist prerna batra ने “Self Make-up” सिखाया. कार्यक्रम भदावर हाउस मार्केट में Big crust pizza में आयोजित किया.

Jury में dimple raj रहीं तो वहीं गिफ्टिंग पार्टनर में भगत हलवाई रहे. कॉन्टेस्ट में pankhuri and surbhi, kashvi and priyanka, riddhima and kavya विजयी रहीं. वहीं सिंगल में मनिका और वेदिका शर्मा विजेता बनीं. बच्चों में नायरा, टियाना,सैशा रहे.
