आगरालीक्स…रक्षाबंधन के अगले दिन बच्चों का एग्जाम. टेंशन में पेरेंट्स. कइयों के आज से शुरू हो गई परीक्षाएं…
आगरा में पेरेंट्स के सामने रक्षाबंधन पर अजीब समस्या सामने आ गई है. भाई—बहनों के इस पर्व पर सभी स्कूलों में छुट्टी है लेकिन समस्या ये है कि रक्षाबंधन के अगले दिन यानी मंगलवार को कई स्कूलों में बच्चों के एग्जाम हैं. आज शनिवार से भी कई स्कूलों में एग्जाम चालू हो गए हैं और मंगलवार को भी एग्जाम है. ऐसे में पेरेंट्स और बच्चों के सामने अजीब समस्या उत्पन्न हो गई है कि वो बच्चों को एग्जाम की तैयारी कराएं या फिर त्योहार को सेलिब्रेट करें.
पेरेंट्स का कहना है कि स्कूलों को इस बारे में सोचना चाहिए. शनिवार से एग्जाम शुरू कर दिए हैं. सोमवार को रक्षाबंधन मनाया जाएगा. ऐसे में हम लोग अपनी बहनों व भाइयों के यहां नहीं जा पाएंगे, बच्चों को एग्जाम की तैयारी भी करानी है.