Agra News: Women will be able to travel free on roadways on Rakshabandhan, 320 additional buses will run from Agra…#agranews
आगरालीक्स…रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों से फ्री में सवार होकर अपने मायके जाएं बहनें. आगरा से 320 अतिरिक्त बसें चलेंगी. जानिए कहां—कहां जा सकते हैं…
रक्षाबंधन पर अपने मायके जाकर भाई को राखी बांधने की खुशी बहनों के लिए सबसे अधिक होती है. बहनों को यूपी सरकार ने भी हर साल की तरह इस बार भी रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में मुफ्त सफर का तोहफा दिया है. 18 अगस्त की रात 12 बजे से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक बहनें रोडवेज बसों में सफर बिल्कुल फ्री में कर सकेंगी. शासन के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
आगरा से 320 अतिरिक्त बसें
रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए इस बार आगरा से 320 बसें अतिरिक्त् चलाई जाएंगी. त्योहार के लिए मथुरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, सोरों, कासगंज, शिकोहाबाद, बाह, दिल्ली समेत अन्य मार्गों पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी. कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं. त्योहार पर एक सप्ताह की ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन रााशि योजना भी शुरू की गई है.