आगरालीक्स…भैया मेरी शादी है, सारी व्यवस्थाएं आपको ही संभालनी हैं. राधारानी को भी ले आना…ठाकुरजी के पास पहुंची 10 हजार से अधिक राखियां….
जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत तिन देखी तैसी…भगवान को आप जैसा देखोगे, प्रभु आपको उसी स्वरूप में दर्शन देंगे. वृंदावन के ठाकुर श्री बांकेबिहारी जी की महिमा अपरम्पार है. उनके दर्शन के लिए हर दिन देश के कोने—कोने से भक्त पहुंचते हैं. रक्षाबंधन पर्व नजदीक है तो ऐसे में ठाकुर जी को अपना भाई मानने वाली बहनों ने उनके लिए राखियां भेजना शुरू कर दी है. इस बार ठाकुर जी के लिए करीब 10 हजार राखियां अलग—अलग जगह से आई हैं. हर किसी ने राखी के साथ अपने भैया ठाकुर जी से मार्मिक आग्रह भी किया है.
अंबाला की रहने वाली रुचि की शादी 6 दिसंबर की है. उन्होंने ठाकुर जी को पत्र लिखकर कहा है कि भैया मेरी शादी 6 दिसंबर को है. आप 1 दिसंबर को आ जाना और राधारानी को भी साथ ले आना. सारी व्यवस्थाएं आपको ही संभालनी है. पापा का काम सही नहीं चल रहा है और मम्मी भी चिंता करती हैं. ऐसे में जिम्मेदारी आपकी ही सबसे ज्यादा है.
एक अन्य बहन गौरी ने भी अपने ठाकुर जी से विनम्र आग्रह किया है. उन्होंने राखी के साथ भेजे पत्र में लिखा है कि भैया मुझे अध्यापिका बना दो. आप तो सभी बहनों का ख्याल रखते हैं. मैं भी तो आपकी ही बहन हूं. मुझे शिक्षिका बनना है. इस बार राखी पर आपसे यही तोहफा चाहती हूं.
वहीं सुमित्रा नाम की एक महिला ने अपने कन्हैया भाई से कहा है कि मां ठीक नहीं है. बीमार है. तुम भैया हो, तुमको ही उनका स्वास्थ्य ठीक करना है. नेहा नाम की एक महिला ने बिहारी जी को लिखा है कि भैया आपका भांजा मन लगाकर पढ़ाई नहीं करता है. उससे कहो कि वो पढ़ाई मन लगाकर करा करे. मेरी तो वो सुनता ही नहीं है. एक अन्य बहन ने लिखा है कि मेरे तीनों भाई और माता पिता आपके श्रीचरणों में जा चुके हैं. अब मेरे जीवन के सारे काम आपको ही संभालने हैं.