आगरालीक्स…आगरा में दीपावली मेले में लग रहा बाल उत्सव. बच्चों ने दिखाया अपना टैलेंट.
कहते है प्रतिभा किसी की भी मोहताज नहीं होती. ये कर दिखाया उन नौनिहालों ने जो कभी भीख मांगकर जीवन यापन करते थे. 40 दिवसीय दीपावली मेले में आयोजित दो दिवसीय बाल उत्सव मेले के सांस्कृतिक मंच पर जब इन बच्चों ने अपनी कला का जौहर दिखाया तो मेला प्रांगण में मौजूद सभी लोग चकित रह गए. दरअसल सोमवार को जय कैला मां एम्यूजमेंट ग्वालियर के द्वारा टीडीआई मॉल के पास आई लव आगरा पॉइंट के पास आयोजित 40 दिवसीय दीपावली मेले में बाल उत्सव मेले का शुभारंभ हुआ. इस बाल उत्सव मेले में शहर भर से आए बच्चो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
कार्यक्रम का आगाज़ गणेश वंदना से किया गया. प्रमुख समाजसेवी और चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट नरेश पारस,सतेंद्र राना,डॉ मदन मोहन शर्मा और भावना जादौन जयराज नकुल सारस्वत ने दीप प्रज्वलित कर बाल उत्सव मेले का शुभारंभ किया. श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने बताया कि बाल उत्सव मेले के मंच पर हर समाज और हर वर्ग के बच्चो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रस्तुति देने वालों में साविया, करीना, निर्जला, दानिश, शेर अली खान, टीना आदि शामिल रहे.