आगरालीक्स…आगरा के सेंट जॉर्जेस कॉलेज में धूमधाम से मना क्रिसमस. देखें फोटोज
सेन्ट जॉर्जेस कॉलेज में क्रिसमस त्यौहार बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में द मोस्ट रेव्ड़ बीके नायक, द राइट रेव्ड डॉ. पीपी हाबिल, डॉ. अविनाश चन्द, कॉलेज के प्रबन्धक रेव्ड. संतोष पांडे एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभू ईसा मसीह के जन्मदिवस का भव्य एवं मनोहारी नाटकीय मंचन किया गया। विद्यालय की गायक मंडली द्वारा “चरनी में देखो, व्हाइट क्रिसमस, होली नाइट, औ व्यूटीफुल स्टार, आया मसीह, मैरी डिड यू नो एवं सेनर सेंटा’ आदि गीतों का बहुत ही मनोहर प्रस्तुति दी गई। सेंटा क्लॉज ने आकर उपस्थित अतिथियों को उपहार देकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये। विद्यालय के प्रधानाचार्य अक्षय ज़रमाया ने धन्यवाद किया।