Agra News : Clash between bride & groom relatives for Rasgulla in Agra #agra
आगराक्लीक्स ….आगरा में इंगेजमेंट के कार्यक्रम में रसगुल्ले को लेकर विवाद, मारपीट में महिलाएं सहित कई लोग घायल।
आगरा के शमसाबाद कस्बे के नयावास रोड पर स्थित संतोषी माता मंदिर के पास रविवार को ब्रजभान कुशवाह के यहां लगुन का कार्यक्रम चल रहा था। लगुन का कार्यक्रम होने के बाद दावत शुरू हुई। दावत में मनोज का रसगुल्ले को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई।
दोनों पक्षों में चले लाठी झंडे
देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। मारपीट के बाद दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे। मारपीट में एक पक्ष की भगवान देवी पत्नी ब्रजभान, योगेश और दूसरे पक्ष के मनोज, कैलाश, धर्मेंद्र और पवन घायल हो गए। थानाध्यक्ष शमसाबाद अनिल शर्मा का कहना है कि दावत में रसगुल्ला खाने को लेकर विवाद हुआ था, घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया है।