Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Married Woman complain her Mother in law force to wear Jeans T Shirt #agra
आगराक्लीक्स ….आगरा में अजब गजब मामला। सास, बहू से जींस टीशर्ट पहनने के लिए कहती है लेकिन बहू साड़ी पहनती है। एक मामले में युवती ने कहा देवर से ही करुंगी शादी।
आगरा में हर रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में पारिवारिक मामलों में सुलह कराने के प्रयास किए जाते हैं। पहला मामला हरीपर्वत क्षेत्र के एक युवक की शादी सवा साल पहले एत्मादपुर क्षेत्र की रहने वाली युवती से हुई थी। युवक एक कंपनी में काम करता है। युवती का आरोप है कि वह ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली है। इसलिए वह साड़ी पहनना पसंद करती है।
सास कहती है जींस टीशर्ट पहनों
युवती का आरोप है कि उसकी सास जींस टीशर्ट पहनती है। इसलिए अपनी बहू से कहती है कि वह जींस टीशर्ट पहनने। बहू को जींस टीशर्ट पहनना पसंद नहीं है, इसे लेकर घर में विवाद होने लगा है। युवती का आरोप है कि पति भी सास का पक्ष लेता है। इस मामले की शिकायत परिवार परामर्श केंद्र में की गई, काउंसलर ने दोनों पक्षों की बात सुनी। सुलह न होने पर दोनों को अगली तिथि में बुलाया गया है।
देवर से ही करुंगी शादी
मलपुरा की रहने वाली महिला के पति की तीन साल पहले मौत हो चुकी है। तीन बच्चे हैं, आरोप है कि देवर ने संबंध बनाए लेकिन अब शादी किसी दूसरी युवती से करना चाहता है। युवती का कहना है कि वह देवर से शादी करेगी। जबकि देवर का कहना है कि वह गलत आरोप लगा रही है, दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद आगे की तिथि दी है।