Wednesday , 15 January 2025
Home आगरा Agra News: CM Yogi coming to Bateshwar on 25th December, will launch helicopter service…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: CM Yogi coming to Bateshwar on 25th December, will launch helicopter service…#agranews

आगरालीक्स…बटेश्वर में शुरू हो रही हेलीकॉप्टर सेवा..ब्रज के तीर्थों के साथ आगरा के ऐतिहासिक स्थलों को आसमान से निहार सकेंगे. 25 दिसंबर को आ रहे सीएम योगी, तैयारियां तेज

आज प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री जयवीर सिंह 25 दिसंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ के बटेश्वर आगमन की तैयारियों के संबंध में जनप्रतिनिधियों एवं जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला पंचायत भवन सभागार में समीक्षा बैठक की तथा सभा स्थल पर पहुंचकर तैयारियों को देखा। मंत्री ने बैठक में कहा कि भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी का 25 दिसंबर को जन्म दिवस है, हम सबका सौभाग्य है कि उनकी पवित्र जन्मस्थली आगरा जनपद के बटेश्वर में है। 25 दिसंबर को मुख्यमंत्री उनके जन्मस्थल पर यहां आकर स्व.अटल जी की विशालकाय मूर्ति का अनावरण करेंगे. इसके साथ ही विभिन्न योजनाएं जो धार्मिक पर्यटन तथा क्षेत्र के विकास के लिए अटल जी की यादगार में पूर्ण हुई हैं, उनका लोकार्पण तथा जो नई स्वीकृत हुई हैं उनका शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा सीएम एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि अटल जी की पवित्र जन्मस्थली से उत्तर प्रदेश में पहली बार हेली पोर्ट के माध्यम से यात्रियों, पर्यटकों, श्रद्धालुओं को हवाई सेवा का शुभारंभ सीएम योगी द्वारा होने जा रहा है. यह सेवा बृज के तीर्थ,मथुरा, गोवर्धन परिक्रमा के साथ आगरा के सभी धार्मिक पर्यटन स्थल को दिखाएगी. सीएम के कार्यक्रम में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है, जनसभा में आने वाले लोगों को कोई असुविधा न हो इसके लिए पूर्ण व्यवस्थाएं की जा रही हैं. इस दौरान मंत्री ने सभा स्थल पहुंचकर कार्यक्रम हेतु की जा रही तैयारियों को परखा,मंडलायुक्त तथा जिलाधिकारी तथा पुलिस आयुक्त ने तैयारियों संबंधी व्यवस्था से अवगत कराया। मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर के साथ मंचीय व्यवस्था, वेरिकेडिंग, साफसफाई तथा विकास कार्यों को देखा तथा संबंधित को उचित दिशा निर्देश दिए। बैठक में विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह, माविधायक फतेहाबाद छोटेलाल वर्मा, पूर्व विधायक व मंत्री अरिदमन सिंह, पूर्व विधायक डॉ. राजेंद्र सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : School’s Open in Agra after winter Vacation#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में गलन भरी सर्दी में टपकती कोहरों...

बिगलीक्स

Agra News : 12 student taken in police custody after complaint of party#Agra

आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में अपार्टमेंट की छत पर छात्र कर...

बिगलीक्स

Agra News : Infertility increases in couples#Agra

आगरालीक्स…Agra News : बांझपन की समस्या महिलाओं के साथ ही पुरुषों में...

बिगलीक्स

Agra News : Fire break out in Hotel basement in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में होटल के बेसमेंट में लगी आग,...