Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News: The person working at the bullion dealer’s shop had committed the theft, arrested…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सराफा व्यापारी के यहां चोरी का पुलिस ने किया खुलासा. उसके विश्वासपात्र ने ही की थी चोरी. 122 ग्राम से अधिक गोल्ड, लैपटॉप, प्यानो सहित कैश भी बरामद
आगरा में अक्टूबर माह में सराफा व्यापारी के यहां चोरी का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है. व्यापारी के यहां चोरी उसके ही विश्वास पात्र, उसके यहां काम करने वाले ने की थी. पुलिस ने उसके पास से 122.79 ग्राम गोल्ड, लैपटॉप, प्यानो सहित 5000 रुपये कैश भी बरामद किया है.
डीसीपी सिटी सूरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 अक्टॅबर 2023 को थाना कोातवाली में एक सराफा व्यापारी के यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. यह चोरी उसके ही यहां काम करने वाले अभियुक्त ने की थी. आज थाना कोतवाली पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने उसके कब्जे से 122.79 ग्राम सोना, 01 लैपटॉप, 01 प्यॉनों सहित ₹ 5,000/- की बरामद किया है.