Agra News: CM Yogi is coming to Agra on 28th and Defense Minister Rajnath Singh on 29th November…#agranews
आगरालीक्स….आगरा में 28 को सीएम योगी तो 29 को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आ रहे हैं. सीएम करेंगे विकास कार्यों का शिलान्यास तो रक्षामंत्री देखेंगे इंडियन एयरफोर्स की ताकत…
आगरा के लिए 28 नवंबर और 29 नवंबर बहुत खास होने वाले हैं. 28 नवंबर सोमवार को आगरा में सीएम योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं तो वहीं 29 नवंबर को आगरा में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आएंगे. इनके आगमन को लेकर प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. सीएम योगी जहां विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे तो वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भारतीय वायुसेना के आगरा में होने जा रहे समन्वय 2022 कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
सीएम करेंगे जनसभा को संबंधित
आगरामें निकाय चुनाव से पहले सीएम योगी आदितयनाथ आगरा आ रहे हैं. वे यहां कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार तो करेंगे साथ ही जनता को विकास कार्यों का उपहार भी देने के लिए आ रहे हैं. आगरा के तारघर मैदान में 28 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही वे यहां चल रही योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ यहां जनता को संबोधित भी करेंगे. जनसभाम ें 40 हजार से अधिक लोगों के पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है.

आगरा में वायुसेना की ताकत दिखेगी. इसमें मुख्य अतिथि देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह होंगे. वायु सेना की ओर से वायु सेना स्टेशन आगरा में 28-30 नवंबर से वार्षिक संयुक्त मानवीय सहायता और आपदा राहत अभ्यास ‘समन्वय 2022’ का आयोजन किया जा रहा है. अभ्यास में आपदा प्रबंधन पर संगोष्ठी, स्थिर और फ्लाइंग डिस्प्ले और टेबल टॉप अभ्यास होगा जिसमें शामिल होने के लिए कई एजेंसियां शामिल होंगी. न्यूज एजेंसी के अनुसार आगरा में होने जा रहे ‘समन्वय 2022’ में देश के विभिन्न हितधारकों की भागीदारी के साथ, अभ्यास में आसियान देशों के प्रतिनिधियों की भी भागीदारी देखने को मिलेगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 29 नवंबर को अभ्यास के दौरान नियोजित क्षमता प्रदर्शन कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि होंगे.