Good News: Historic moment, successful landing of the first aircraft
Agra News: CM Yogi is coming to Agra tomorrow. Will give green signal to metro. Complete schedule of CM Yogi’s arrival released
आगरालीक्स…आगरा में कल सीएम योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं. मेट्रो को दिखाएंगे हरी झंडी. सीएम योगी के आने का पूरा शेड्यूल जारी
आगरा में सीएम येागी आदित्यनाथ कल आगरा आ रहे हैं. वे यहां आकर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे और आगरा में मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. सीएम योगी के आगमन की पूरी तैयारी कर ली गई हैं. प्रशासन द्वारा इनके आगमन का शेड्यूल भी जारी किया गया है.
ये है कार्यक्रम
सीएम योगी सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर खेरिया सिविल एयरपोर्ट राजकीय वायुयान द्वारा पहुंचेंगे.
यहां से वे कार द्वारा ताजमहल मेट्रो स्टेशन के लिए रवाना होंगे.
सुबह 9 बजकर 40 मिनट से 10 बजकर 50 मिनट तक सीएम योगी मेट्रो ट्रेन का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी द्वारा कोलकाता से इसका वर्चुअल उद्घाटन किया जाएगा जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ यहां मौजूद रहेंगे. इसके बाद सीएम योगी मेट्रो रेल द्वारा ताजमहल मेट्रो स्टेशन से पूर्वी द्वार तक यात्रा करेंगे.
10 बजकर 55 मिनट पर यहां से प्रस्थान कार द्वारा करेंगे और सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर खेरिया एयरपोर्ट से राजकीय वायुयान द्वारा सैफई के लिए रवाना हो जाएंगे.