आगरालीक्स…सीएम योगी पहुंचे मथुरा. ऐलान-जल्द ही मथुरा-वृंदावन के लिए हेलीकाप्टर सेवा होगी शुरू. कहा-यही धाम हमारी पहचान…
सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम को मथुरा पहुंच चुके हैं. वे यहां पर दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वह उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे और साथ ही श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन करेंगे और लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन भी करेंगे. रविवार को सीएम योगी सेठ बीएन पोदृदार इंटर कॉेलेज में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इससे पहले मथुरा पहुंचने पर सीएम योगी का भव्य स्वागत किया गया.

सीएम योगी ने कहा कि केंद्र सरकार के नौ वर्ष स्वतंत्र भारत के इतिहास में उपलब्धियों से भरा है. ये हर दिन देखने को मिल रही हैं. आपने देखा होगा कि अमेरिकी सीनेट को प्रधानमंत्री मोदी संबोधित कर रहे थे. वहां पीएम मोदी के स्वागत के लिए अमेरिका में उत्साह था. ये है नए भारत की नई पहचान. उन्होंने कहा कि आज योग दिवस पर दुनिया की हर शख्सियत योग के साथ जुड़ी थी। ये श्रेय किसी को जाता है, तो पीएम मोदी को. उन्होंने कहा कि किसी ने सोचा था कि काशी विश्वनाथ धाम बनेगा. मैं वहां के जनप्रतिनिधियों से कहूंगा कि वह अपने कार्यकर्ता मथुरा लेकर आएं. यही धाम हमारी पहचान हैं. यही हमारा तीर्थ और हमारा इतिहास है. यही हमारा गौरव है.
इसके साथ ही सीएम योगी ने ऐलान किया कि जल्द ही हम मथुरा-वृंदावन के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने जा रहे हैं, जिससे कि लोग यहां से सीधे जुड़ सकें. उन्होंने कहा कि हमें ब्रज क्षेत्र से भौतिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से आगे ले जाना है. जब भी मौका मिलता है, मैं जरूर आता हूं. हमारा ब्रज क्षेत्र में द्वापरयुग की ओर संकल्पना को साकार करने के लिए कार्य करेगा.
- 24 June 2023 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- Agra News: CM Yogi reached Mathura. Said-soon helicopter service will start for Mathura-Vrindavan...#agranews
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- CM Yogi reached Mathura. Announcement-soon helicopter service will start for Mathura-Vrindavan...#upnews