आगरालीक्स…आगरा के एक घर के बाथरूम में छुपकर बैठा था सांप. अचानक घर के मालिक को डस लिया. घबराए परिजन. सूचना पर सांप को कोबरा एनजीओ ने किया रेस्क्यू. बताया कितना खतरनाक था सांप….
कोबरा एनजीओ ने दो जगह सांप किए रेस्क्यू
गुरुवार को सुबह होने से पहले करीब 03:30 बजे विजय नगर स्थित लंगडे की चौकी के पास राम निवास गुप्ता के घर में सांप देखे जाने से परिवारी जनों मे डर का माहौल बना हुआ था. घर के बाथरूम मे साँप देखे जाने की सूचना कोबरा एनजीओ के 24/7 रेस्पोंस हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दी गयी, सूचना मिलते ही कोबरा एनजीओ चीफ़ रेसक्यूअर अंशुल दीप शाह मौके पर पहुंचे और एक घंटे सर्च करने के बाद कॉमन वुल्फ़ स्नेक नाम के साँप को रेसक्यू किया. इसके साथ ही साथ ही सुबह करीब 8 बजे देवरी रोड स्थित पी डी मेमोरियल स्कूल के पास घर के आँगन से भी लगभग 5 फुट लंबे रेट स्नेक को रेसक्यू किया. दोनों ही साँपों को सुरक्षित रेसक्यू करने के बाद उनके अनुकूल वातावरण में छोड़ दिया गया.
गृह स्वामी को हुआ सर्प दंश
विजय नगर स्थित लंगडे की चौकी के पास राम निवास गुप्ता के घर बाथरूम में साँप छुपकर बैठा था, तब अचानक राम निवास गुप्ता जी को सर्प ने डस लिया. सर्प दंश होने से पूरे परिवारी जन बुरी तरह से घबरा गए और आनन फानन में एस एन मेडिकल कॉलेज ले गए. तब तक घर उनके घर से कोबरा एनजीओ टीम के द्वारा साँप को रेसक्यू कर लिया गया और एनजीओ चीफ ट्रस्टी अंशुल दीप शाह द्वारा बताया गया कि घर में पाया जाने वाला साँप कॉमन वुल्फ़ स्नेक है जो कि पूरी तरह से बिन विषैला होता है. इसके काटने से किसी भी इंसान की मृत्यु नहीं हो सकती. यह सूचना फोन के माध्यम से मरीज के साथ गए परिजनों को दी गयी और करीब 2 घंटे डॉक्टर की निगरानी में रहने के बाद राम निवास गुप्ता जी सकुशल अपने घर वापस लौटे.
गर्मी बढ्ने के कारण घरों में घुस रहे सांप
कोबरा एनजीओ चीफ अंशुल दीप शाह ने बताया की साँप एक ठंडे खून वाला प्राणी होता है जिसे अत्यधिक गर्मी एवं अत्यधिक सर्दी दोनों ही बर्दाश्त नहीं हो पाती है. ऐसे में गर्मी बढ्ने के कारण साँप ठंडे स्थान एवं सर्दियों के लंबे समय से भूखा होने के कारण अक्सर घरों की ओर आ जाते है और ठंडे स्थान एवं छिपने वाली जगहों पर आकार बैठ जाते है और अक्सर रात में अपने भोजन की तलाश मे बाहर निकलते हैं. ऐसे में इन्सानों से गलती हो जाने के कारण सर्प दंश होने की संभावना बढ़ जातीं है.
इन्सानों को चाहिए की वे अपने घर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और रात के अंधेरे में लाइट जलाकर ही अपने कार्य करें जिससे सर्प दंश का खतरा न हो.