New Corona virus patients increased in Kerala, alert in Tamil Nadu and Karnataka also, it is necessary to wear mask in the crowd
नईदिल्ली। केरल में कोरोना का नया वायरस कोविड सबवेरिएंट जेएन-1 मिला है। मरीज बढ़े। तीन राज्यों में अलर्ट। भीड़ में मास्क के लिए किया सचेत।
केरल में कोविड सबवेरिएंट जेएन-1 के मरीज बढ़े
केरल में कोरोना के नये वायरस के मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। इसके बाद प्रदेश का स्वस्थ्य विभाग अलर्ट पर है। किसी भी स्थिति से निपटने की कोशिश की जा रही है।
कर्नाटक के मंत्री बोले स्थिति नियंत्रण में, घबराएं नहीं
केरल के नजदीकी राज्यों तमिलनाडु और कर्नाटक सरकारों ने भी अलर्ट जारी किया है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है और लोगों से घबराने की जरूरत नहीं है। अभी चिंता की कोई बात नहीं है। मैंने अधिकारियों से सभी सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल करने के लिए कहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारे पास ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति हो।
सिस्टम की हर कमी को दूर करने के प्रयास जारी
हमारे अधिकारी सिस्टम की हर कमी को दूर करने का प्रयास करेंगे। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोविड मामलों में किसी भी उछाल से निपटने के लिए तैयार रहें।