आगरालीक्स…ठंडी हवाओं और बूंदाबांदी ने आगरा में बढ़ाई ठंड. अचानक बदले मौसम से तापमान भी सामान्य से नीचे पहुंचा. बारिश का अलर्ट…जानें आज का तापमान
आगरा में रविवार शाम से ही मौसम बदला हुआ है, लेकिन आज सुबह ठंडी हवाओं और फिर बूंदाबांदी ने ठंड बढ़ा दी है. अभी तक जो लोग गर्म कपड़ों से दूरी बनाए हुए थे वो भी आज गर्म कपड़ों में नजर आए. बूंदाबांदी के कारण मौसम एकदम से बदल गया है. ताजमहल देखने आए पर्यटकों को भी बूंदाबांदी के कारण परेशानी हुई. इधर मौसम विभाग ने आगरा सहित प्रदेश के 21 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को आकरा का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. इसका कारण कल रात को बादल छाने का रहा. आज रात को न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 27/11/23) 25.4
Departure from Normal(oC) -2
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 27/11/23) 15.8
Departure from Normal(oC) 5