आगरालीक्स…आगरा में हुआ एसबीआई आफिसर्स एसोसिएशन का कॉमरेड सम्मेलन. 350 से अधिक बैंक अधिकारियों ने लिया भाग. सेवानिवृत्ति पर कॉमरेड विनय भटनागर को किया गया सम्मानित
अग्रवन वाटर वर्क्स चौराहा आगरा में भारतीय स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन आगरा के तत्वाधान में कॉमरेड सम्मेलन आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में आगरा एवं आसपास के जिलों- हाथरस मथुरा, कासगंज, एटा, मैनपुरी एवं फिरोजाबाद में कार्यरत 350 से भी अधिक बैंक अधिकारियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि राजीव कुमार मिश्रा (उप महाप्रबन्धक, आगरा परिक्षेत्र), भारतीय स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (दिल्ली वृत) के अध्यक्ष कॉमरेड जतिन्दर पाल सिंह सेठी एवं महासचिव कॉमरेड सुशील आहूजा विशिष्ट अतिथि रहे।
विशेष आमंत्रित अतिथिगण राम महेश्वरी महाप्रबंधक, अमित कुमार (उप महाप्रबन्धक), व एसके सारस्वत (सहायक महाप्रबन्धक) उपस्थित रहे। इस अवसर पर एसोसिएशन के उप महासचिव कॉमरेड पंकज शर्मा ने पधारे हुए सभी अतिथियों के साथ-साथ आगरा एवं आसपास जिलों से पधारे कॉमरेड सदस्यों का स्वागत करते हुए एसोसिएशन की नीतियों व उपलब्धियों के विषय में बताते हुए भविष्य के कार्यक्रमों पर भी प्रकाश डाला।
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कॉमरेड विनय भटनागर की सेवानिवृति होने पर अतिथियों, एसोसिएशन पदाधिकारियों एवं अन्य कॉमरेड सदस्यों द्वारा प्रशस्ति पत्र व शॉल ओढाकर उनके बैंकिंग कार्यकाल में एसोशिएशन को दिये गए अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला एवं सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन कॉमरेड पंकज शर्मा कॉमरेड द्वारा किया गया। मंच संचालन पुनीत कुमार के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में चन्द्रकांत पचौरी, उदयवीर सिंह, राकेश कुमार, प्रवीन कुमार गौरव खनूजा, धर्मेन्द्र कुमार व निशु क्षेत्रीय सचिव गण एवं एसोशिएशन के सक्रिय कॉमरेड राजेश शर्मा, विजय रायजादा और मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा व अन्य की गौरवमय उपस्थिति रही.