आगरालीक्स…रात 12 बजते ही शुरू हो जाएंगे नये साल 2024 के बधाई संदेश. टूं…टूं…करता ही रहेगा आपका मोबाइल, बस उसे चार्ज करलें…
नये साल पर हर कोई अपने खास लोगों को बधाई संदेश भेजना चाहता है. आज रात 12 बजते ही सभी के फोन टूं…टूं…करना शुरू हो जाएंगे. नया साल 2024 के स्वागत के लिए आपका फोन बस पूरी तरह से चार्ज होना चाहिए. नए साल के स्वागत और जश्न की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने दोस्त परिचितों को मोबाइल से हैप्पी न्यू ईयर का एसएमएस देंगे. बातचीत में कई युवाओं ने बताया कि वह नए साल का स्वागत तो दोस्तों के साथ धूमधाम से करेंगे, मगर अपने से दूर दोस्तों को इस मौके पर मिस न करें इसलिए 31 दिसम्बर को रात 12 बजे नए साल की शुभकामनाएं देंगे.