Agra News: Congress protests in Agra, attempts to burn effigy…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कांग्रेस का प्रदर्शन. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने पर एनएसयूआई ने की पीएम मोदी का पुतला फूंकने की कोशिश, पुलिस से भिड़ंत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता निरस्त होने के बाद से कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. आगरा में भी एनएसयूआई ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सतीश सिकरवार के नेतृत्व मे खन्दारी परिसर के सामने नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंकने के लिए कार्यकर्ता एकत्रित हुए. लेकिन पुतला फूंकने से पहले ही अधिक मात्रा मे पुलिस बल वहां आ गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओ की पुलिस से नोकझोंक में पुलिस ने पुतला तोड़ दिया. यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई कार्यकर्ता सडक पर धरने पर बैठ गये। दीपक शर्मा व सतीश सिकरवार ने बताया कि भाजपा सरकार ने तानाशाही की सारी हदें पार कर दी हैं. देश हित में व सरकार के खिलाफ आवाज ऊठाने वालों को जेल मे भेजने की साजिश रची जा रही है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की लोक सभा सदस्यता को रदद् कर के देश मे माहौल खराब करने का षड्ंयत्र रचा जा रहा है. राहुल गांधी निडरता से भाजपा से सच की लडाई लड़ रहे हैं. पूरा देश का युवा राहुल गांधी के निडरता के साथ खड़ा है. सच की अवश्य जीत होगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा बौखला गई है. राहुल को गंदी राजनीतिक मंशा से फंसाया गया व जल्दबाजी में सदस्यता रदद् करा के भाजपा ने खुद गलती कर दी. प्रदर्शन में मुख्य रूप से यूथ कांग्रेस महासचिव मथुरा प्रसाद, जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस हेमन्त चाहर, कुलदीप दीक्षित, अनिल सूर्यवंशी, अपूर्व शर्मा, अंकुश गौतम, धीरज, उत्कर्ष आदि उपस्थित रहे.