3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News : Constable toilet on raod, suspend #Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा में बीच सड़क पर खड़े होकर पुलिस कर्मी टॉयलेट करने लगा, जिसने भी देखा दंग रह गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कर्मी निलंबित। ( Agra News : Constable toilet on raod, suspend #Agra )
आगरा के शहीद नगर पुलिस चौकी थाना सदर के सिपाही का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। इसमें सिपाही बीच सड़क पर खड़े होकर टॉयलेट करते हुए दिखाई दे रहा है। रास्ते से लोग निकल रहे हैं, पुलिस र्की को बीच सड़क पर खड़े होकर टॉयलेट करते हुए देख वहां से निकल रहे लोग भी सहम गए।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कर्मी निलंबित
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जांच कराई गई, वीडियो में टॉयलेट करते हुए दिखाई दे रहे पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच कराई जा रही है।