Agra News: Contractors Association in Agra decided to continue the tender boycott…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कांट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने समस्याओं का समाधान न होने पर ठेकेदारों का निविदा बहिष्कार जारी करने का लिया निर्णय
सोमवार को कांट्रैक्टर्स एसोसिएशन की बैठक लोक निर्माण विभाग प्रांगण कक्ष में आयोजित की गई, जिसमें समस्याओं का समाधान ना होने के कारण ठेकेदारों का निविदा बहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया गया है। जीएसटी की बढ़ी हुई दरों के आदेश संख्या 1311/TZ लेखा/22 दिनांक 19/09/2022 के बाद भी ठेकेदारों के देयक में भुगतान हेतु सम्मलित ना होना। 6 माह से अधिक लंबित देयकों का भुगतान ना होना। रॉयल्टी की 6 गुना कटौती पर रोक के आदेश के बाद भी जारी रखना। धरोहर धनराशि के 3% के स्पष्ट आदेश होने के बाद भी 10% धनराशि पर ही अनुबंध गठित करना। डिपॉजिट में डाली गई ठेकेदारों की धनराशि का भुगतान भी ठेकेदारों को नहीं दिया गया आदि समस्याओं के समाधान तक ठेकेदारों का निविदा बहिष्कार जारी रहेगा।

ये रहे बैठक में
मुख्य रूप से बैठक में ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबोध रावत, सचिव जीएस नरवार, सत्य प्रकाश शर्मा, गिर्राज अग्रवाल, राजेश कौशल, विपिन अग्रवाल, ताराचंद मित्तल, सत्यम शर्मा आदि ठेकेदार मौजूद रहे.
ठेकेदार लोक निर्माण विभाग सत्यम शर्मा-9410007772