Agra News : Control Room Number after heavy rain continue in Agra #Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा में भारी बारिश को देखते हुए कंट्रोल रूप स्थापित किया गया है, जलभराव सहित किसी भी समस्या के लिए कॉल कर सकते हैं। ( Agra News : Control Room Number after heavy rain continue in Agra)
मौसम विभाग के अलर्ट के दृष्टिगत,नगर आयुक्त, जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी, नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों आदि को सावधानी व विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सभी को स्वयं अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित ऐसे भवन/चारदीवारी का तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन करने तथा विशेष सर्तक दृष्टि बनाये रखते हुए गिरासू भवनों का प्रभावी अनुश्रवण करना सुनिश्चित करने को निर्देशित किया है।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सजग रहने तथा तद्नुसार आवश्यक कार्यवाही करने को निर्देशित किया। वर्षा के कारण किसी भी आपदा राहत हेतु स्थापित कन्ट्रोल रूम दूरभाष नं० 0562- 2260550 एवं मोबाइल नं० 9458095419 पर सूचित कर आपदा राहत प्रबन्ध के अन्तर्गत सहायता प्राप्त की जा सकती है।